शुक्रवार, 20 मई 2011

अभि-अनु २३ मई २०११

 अभिव्यक्ति के २३ मई २०११ के अंक में पढ़ें दीपक शर्मा की कहानी- नौ तेरह बाईस, अनूप कुमार शुक्ल का व्यंग्य- फटाफट क्रिकेट और चियर बालाएँ, प्रवीण गार्गव का दृष्टिकोण- लिखे हुए शब्दों के प्रति श्रद्धा, डॉ. मनोज मिश्र का आलेख- दूर संवेदी रिसोर्ट उपग्रह - २ और पुनर्पाठ में महेन्द्र राजा जैन के विचार- क्या उपन्यास लेखन सिखाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त स्थायी स्तंभों में नया व्यंजन, इला प्रवीण की शिशुचर्या का २१वाँ सप्ताह, अलका मिश्रा का आयुर्वेदिक सुझाव, कंप्यूटर की कक्षा में नई जानकारी- साथ में- वर्ग पहेली, नवगीत की पाठशाला, तथा कीर्तीश का कार्टून के नए तेवर।
http://www.abhivyakti-hindi.org/1purane_ank/2011/05_23_11.html  


अनुभूति के २३ मई २०११ के अंक में पढ़ें- गीतों में निर्मल शुक्ल, छंदमुक्त में मधुलता अरोरा, विज्ञान कविताओं में रचना दीक्षित, जापानी कविता ताँका में सुधा गुप्ता और पुनर्पाठ में सुनील सिंह सजवान की रचनाएँ। http://www.anubhuti-hindi.org/1purane_ank/2011/05_23_11.html  

1 टिप्पणी: