सोमवार, 27 जून 2011

अभि-अनु २७ जून २०११

अभिव्यक्ति के २७ जून २०११ के अंक में पढ़ें हिमांशु श्रीवास्तव की कहानी- फ़र्क, कृष्ण बजगई की लघुकथा- तर्जनी उँगली, गिरीश पंकज का आलेख- नागार्जुन का कथा साहित्य, कमलेश माथुर का निबंध- रूप रंग अमलतास और दयानंद पांडेय की कलम से- शब्दाचार्य अरविंद कुमार। इसके अतिरिक्त स्थायी स्तंभों में रसोईघर के अंतर्गत लक्ष्मी शर्मा के कसूरी मेथी के पकौड़े, अलका मिश्रा का आयुर्वेदिक सुझाव, घर परिवार में इला गौतम का अध्ययन शिशु का २६वाँ सप्ताह और कंप्यूटर की कक्षा में नई जानकारी- साथ में- वर्ग पहेली, नवगीत की पाठशाला तथा कीर्तीश का कार्टून के नए तेवर।
http://www.abhivyakti-hindi.org/1purane_ank/2011/06_27_11.html

अनुभूति के २७ जून २०११ के अंक में पढ़ें- गीतों में ओम प्रभाकर, अंजुमन में प्रभु दयाल, छंदमुक्त में धर्मेन्द्र कुमार सिंह सज्जन, हाइकु में अमिता कौंडल और पुनर्पाठ में धीरज गुप्ता 'तेज' की रचनाएँ। http://www.anubhuti-hindi.org/1purane_ank/2011/06_27_11.html  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें