सोमवार, 30 मई 2011

अभि-अनु ३० मई २०११

अभिव्यक्ति के ३० मई २०११ के अंक में वट सावित्री के विशेष अवसर पर पढ़ें पुष्पा तिवारी की कहानी- सावित्री का वट, रवीन्द्र खरे की लघुकथा बरगद का दर्द, डॉ. राजकुमार मलिक का आलेख- समय का समरूप बरगद, पुनर्पाठ में कन्हैयालाल चतुर्वेदी का आलेख- क्रांतिकारी घटना का साक्षी वह बरगद तथा समाचारों में देश-विदेश से साहित्यिक-सांस्कृतिक सूचनाएँ। इसके अतिरिक्त स्थायी स्तंभों में नया व्यंजन, इला प्रवीण की शिशुचर्या का २२वाँ सप्ताह, अलका मिश्रा का आयुर्वेदिक सुझाव, कंप्यूटर की कक्षा में नई जानकारी- साथ में- वर्ग पहेली, नवगीत की पाठशाला, तथा कीर्तीश का कार्टून के नए तेवर।
http://www.abhivyakti-hindi.org/1purane_ank/2011/05_30_11.html  


अनुभूति के ३० मई २०११ के अंक में पढ़ें- गीतों में नवगीत की पाठशाला से चुनी हुई रचनाएँ, छंदमुक्त में डॉ. हरदीप कौर संधु, क्षणिकाओं में वंदना मुकेश, और पुनर्पाठ में सुरेश यादव की रचनाएँ। http://www.anubhuti-hindi.org/1purane_ank/2011/05_30_11.html  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें